Wednesday, October 5, 2022

Adipurush के VFX की आलोचना पर डायरेक्टर ओम राउत ने दिया बड़ा बयान

 तान्हाजी जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म बना चुके डायरेक्टर ओम राउत अब फिल्म आदिपुरुष लेकर आ रहे हैं। फिल्म लंबे समय से चर्चा बनी हुई है। बीते रविवार को एक ग्रैंड इवेंट में प्रभास और कृति सेनन ने फिल्म का टीजर लॉन्च किया, जिसके बाद से फिल्म लगातार सुर्खियों में छाई हुई है। फिल्म के वीएफएक्स और सीजीआई को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोलिंग हो रही है। किसी ने फिल्म को कार्टून तो किसी ने वीडियो गेम बता दिया। आदिपुरुष की इन आलोचनाओं के बीच अब ओम राउत का बयान आया है, जो ट्रोलर्स की बोलती बंद कर देने वाला है।

ओम राउत ने वेबसाइट द इंडियन एक्सप्रेस को आदिपुरुष को लेकर एक इंटरव्यू दिया। बातचीत के दौरान डायरेक्टर ने कहा कि टीजर को लेकर हो रही आलोचनाओं का उन्हें पहले से ही अंदाजा था क्योंकि उनकी फिल्म बड़ी स्क्रीन के लिए है न कि मोबाइल फोन के लिए, लेकिन आदिपुरुष को ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए उन्हें टीजर के साथ काट-छांट करके इसे मोबाइल लायक बनाना पड़ा।

ओम राउत ने कहा, "मैं लोगों का रिएक्शन देखकर निराश था, लेकिन हैरान नहीं था क्योंकि फिल्म एक बड़े पर्दे के लिए बनाई गई है। आप इसे कुछ हद तक कम कर सकते हैं, लेकिन इसे मोबाइल फोन लायक नहीं बना सकते। यह एक ऐसी चीज है जिसे मैं कंट्रोल नहीं कर सकता। मैं इसे कभी भी यूट्यूब पर नहीं डालता, लेकिन समय की जरूरत को देखते हुए हमे इसे यूट्यूब पर डालना पड़ा, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच सके। फिल्म के रोचक किरदार



No comments:

Post a Comment