Saturday, June 12, 2021

सलमान खान के फैंस के लिए खुशखबरी, महाराष्ट्र में रिलीज हुई ‘राधे’, जानिए पहले दिन की कितनी कमाई

 सलमान खान (Salman Khan) की फिल्मों का उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है. इस साल ईद के मौके पर सलमान खान फिल्म राधे (Radhe Your Most wanted Bhai) लेकर आए थे. यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी. लॉकडाउन के चलते सलमान इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज नहीं कर पाए थे जिसकी वजह से उनके फैंस दुखी हो गए थे. मगर अब सलमान के फैंस के लिए खुशखबरी है. उनकी फिल्म राधे महाराष्ट्र के कुछ सिनेमाघरों में रिलीज हुई है.

radhe

महाराष्ट्र में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है. कई लेवल्स पर चीजों को खोला जा रहा है. इसमें से कुछ सिनेमाघर भी खुले हैं. राज्य में जो सिनेमाघर लेवल 1 और लेवल 2 में आते हैं उन्हें खोलने की अनुमति मिल गई है. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक लेवल 1 और लेवल 2 के अंदर आने वाले डिस्ट्रिक सिनेमाघर खुल गए हैं. 11 जून को दो सिनेमाघरों में राधे रिलीज की गई है. ये दो सिनेमाघर ड्राइव-इन सिनेमा है जो मालेगांव में स्थित हैं. वहीं दूसरा सिनेमाघर औरंगाबाद में.

salman khan

जी स्टूडियो ने ड्राइव इन सिनेमा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी. जिसमें फिल्म के शाम 7:30बजे वाले शो में कई कारें लाइन से खड़ी नजर आ रही हं. यह थिएटर फिल्म के दो शो चला रहा है. वहीं औरंगाबाद के सिनेमाघर में 4 शो चलाए जा रहे हैं. जिसमें दोपहर 12 बजे, 3बजे, शाम 6:15 बजे और रात 9:30 बजे का शो चलाया जा रहा है.

जब बॉलीवुड हंगामा ने ड्राइव इन सिनेमा के मालिक तुषार को कॉन्टैक्ट किया तो उन्होंने कहा कि 7:30 बजे के शो में 22 लोग फिल्म देखने के लिए आए थे वहीं 40 लोगों ने चेयर पर बैठकर फिल्म देखी. हमने 9:30 बजे के शो को कैंसिल कर दिया था क्योंकि कोई भी नहीं आया था. अगर ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज नहीं हुई होती तो रिस्पॉन्स बहुत शानदार होता. हमने फिल्म मुंबई सागा की स्क्रीनिंग की थी. यह सीधे सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और कई लोग इसे देखने के लिए आए थे.

bollywood

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक राधे ने पहले दिन लगभग 6017 रुपये की कमाई की थी. फिल्म ने औरंगाबाद ने बीते दिन रुपये 2420 कमाए थे वहीं ड्राइव इन सिनेमा मालेगांव ने रुपये 3597 कमाए थे.

राधे की बात करें तो फिल्म में सलमान खान के साथ दिशा पाटनी, जैकी श्रॉफ और रणदीप हुड्डा अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. इस फिल्म को मिक्स रिव्यू मिले हैं. सलमान के फैंस को उनकी फिल्म बहुत पसंद आई है.

Friday, June 11, 2021

सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'टाइगर 3' (Tiger 3) का सेट बर्बाद होने से मेकर्स को करीब 8-9 करोड़ का नुकसान

salman khan
 नई दिल्लीः जब लॉकडाउन (Lockdown) में थोड़ी छूट मिली थी, तब सलमान खान (Salman Khan) ने कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के साथ अपने एक्शन एंटरटेनर 'टाइगर 3' (Tiger 3) की शूटिंग शुरू कर दी थी. हालांकि, मुंबई में कोविड-19 (COVID-19) मामले बढ़ने के साथ, फिल्म की शूटिंग फिर से रोक दी गई थी. मुंबई की बारिश ने 'टाइगर 3' के सेट पर भी असर डाला है, जिससे उसे भारी नुकसान हुआ है.

ईटाइम्स ने सूत्र के हवाले से बताया कि मार्च 2021 में 'टाइगर 3' का एक नया सेट बनाया गया था, जिसे बनाने के लिए करीब 250-300 मजदूरों की मदद ली गई थी. लेकिन लॉकडाउन की वजह से इसका इस्तेमाल नहीं हो सका और हाल ही में हुई बारिश ने इसे और नुकसान पहुंचाया है. निर्माताओं को जून में सेट को ध्वस्त करने की सलाह दी गई थी और अब लगभग 100-150 लोगों को इस काम पर लगाया गया है. इससे फिल्म मेकर्स को 8-9 करोड़ रुपये का भारी नुकसान हुआ है.

ek tha tiger 3
खबरों की मानें तो फिल्म वहां से शुरू होगी जहां शाहरुख खान-स्टारर 'पठान' का क्लाइमैक्स खत्म होता है. इस एक्शन सीरीज की तीसरी कड़ी में सलमान और कैटरीना के अलावा इमरान हाशमी भी नजर आएंगे. रिपोर्ट्स के अनुसार, वे फिल्म में विलेन का रोल निभाएंगे. वे अपने रोल में ढलने के लिेए जिम में ज्यादा से ज्यादा समय गुजार रहे हैं.

हाल में सलमान खान ने अपने मशहूर 'दबंग' कैरेक्टर चुलबुल पांडे के एनिमेटेड वर्जन की घोषणा की थी. 'दबंग: द एनिमेटेड सीरीज' पुलिस ऑफिसर चुलबुल पांडे के रोजाना के जीवन को दिखाती है, जो शहर को सुरक्षित रखने के लिए बुराई का सामना करता है. उनके साथ उनका छोटा भाई मक्खी भी शामिल है, जो पुलिस बल में नया है और हर मुश्किल स्थिति में अपने बड़े भाई को फॉलो करने की कोशिश करता है.